हां मैं बुरा हूं क्योंकि मुझे नहीं आता बातों लपेटकर कहना मैं नहीं निभा सकता दोगला किरदार अंदर ज़हर और बाहर से मीठा मुझसे नहीं बोला जाता मुझे न चापलूसी करना पसंद,न करवाना पसंद हां मैं बुरा हूं मुझे फर्क नहीं पड़ता तुम तुम्हारे जीवन को कैसे जीते हों मैं तुम्हारे लिए अच्छा नहीं कर सकता तों बुरा क्यों करूं जैसा मैं ज़रूरत पर हूं वैसा ही बिना जरूरत के हूं हां मैं बुरा हूं मुझे नहीं आता तुम्हारी तरक्की से ईर्ष्या करना पास रहोगे तों कमियों को तुम्हारे मुंह पर बोलूंगा मुझे नहीं आता पीठ पीछे दूसरों के सामने तमाशा बनाना मुझे नहीं आता दूसरों की बर्बादी का जश्न मनाना हां मैं बुरा हूं अपनों पर हक जताना और जतवाना मेरी फितरत रोना,रोना नहीं आता, जों अंदर है वहीं बाहर बताना आता है जैसा हूं वैसा ही रहूंगा ©usFAUJI हां मैं बुरा हूं #usfauji #nojoto #Feeling #true #Life