बचपन और क्रिकेट बचपन से क्रिकेट का क्या गजब नाता था नियम भी अपनें कायदा भी अपना था कैच आउट हो या ना हो वन टीप पे तो आउट होना था बिना ट्रायल लिए कभी भी मैच शुरु नहीं होता था एक दोस्त ऐसा भी था जो हमेशा ही खेल में एक पारी और मिलेगी कहकर रोता था जो भी हो मगर अब वैसी बात नहीं गेम तो अब भी है यारो पर वो जज्बात नहीं। #बचपन #cricket