जब भी मौका मिले अपने मां-बाप के साथ टाइम बिताया करो क्योंकि बिना आवाज और बिना आंसू के जो रोता है वह बाप होता है । जो अपने बच्चों की तकलीफों के छेदों को अपनी बनियान में पहन लेता है वह बाप होता है । यह सच है कि 9 महीने पालती है मां हमें अपने पेट में , पर 9 महीने जो दिमाग में ढोता है वह बाप होता है । #मां_बाप