Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो गरीब बच्चे, फटे- पुराने गंदे कपड़े पहने हुए, धू

दो गरीब बच्चे,
फटे- पुराने गंदे कपड़े पहने हुए,
धूल मिट्टी से शरीर भी कुछ गंदा सा है,
लेकिन उनके आंखो में जो चमक और होठो पर,
जो मुस्कुराहट है वो उनके गंदे कपड़े और शरीर को ढक दीए है
दिख रही है तो बस उनके चेहरे पर की खुशी,
लेकिन ये खुशी ये चमक आखिर है किस बात की?
ना तो इनके पास अच्छे कपड़े है, ना पैरो में कोई चप्पल
फिर किस बात से खुश है?
शायद...इनकी खुशी इस चीज की है कि
ये ज़िन्दगी को खुल कर जी रहे हैं,
भविष्य की फ़िक्र किए बिना ये जी रहे हैं तो बस आज को, भविष्य की फ़िक्र भी ये क्या करे जिन्हें
यही नहीं पता कि आज रात में कुछ खाने को मिलेगा या नहीं,
फिर भी ये मस्त है अपनी दुनिया में,
खुश है कुछ ना पाकर भी,
ये पैसो से भले ही गरीब हो पर 
ये बच्चे हसने, मुस्कुराने में हमसे ज्यादा अमीर।।।।
 Nothing to say just God bless them.. 
#Yourquotedidi
दो गरीब बच्चे,
फटे- पुराने गंदे कपड़े पहने हुए,
धूल मिट्टी से शरीर भी कुछ गंदा सा है,
लेकिन उनके आंखो में जो चमक और होठो पर,
जो मुस्कुराहट है वो उनके गंदे कपड़े और शरीर को ढक दीए है
दिख रही है तो बस उनके चेहरे पर की खुशी,
लेकिन ये खुशी ये चमक आखिर है किस बात की?
ना तो इनके पास अच्छे कपड़े है, ना पैरो में कोई चप्पल
फिर किस बात से खुश है?
शायद...इनकी खुशी इस चीज की है कि
ये ज़िन्दगी को खुल कर जी रहे हैं,
भविष्य की फ़िक्र किए बिना ये जी रहे हैं तो बस आज को, भविष्य की फ़िक्र भी ये क्या करे जिन्हें
यही नहीं पता कि आज रात में कुछ खाने को मिलेगा या नहीं,
फिर भी ये मस्त है अपनी दुनिया में,
खुश है कुछ ना पाकर भी,
ये पैसो से भले ही गरीब हो पर 
ये बच्चे हसने, मुस्कुराने में हमसे ज्यादा अमीर।।।।
 Nothing to say just God bless them.. 
#Yourquotedidi