तुम मेरे हो जीवन के हर मोड़ पर, तुम मेरे संग ही रहना। तुमसे ही मेरा जीवन है और तुम ही हो जीवन का गहना। हर मुश्किल में हाथ थाम कर, हम हमेशा तेरे संग ही चलेंगें, खुशियां मिले या गम, तेरा साथ निभाएंगें दिल का है कहना। 🌝प्रतियोगिता-86 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"तुम मेरे हो"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I