Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dear Doctors माना की समय बुरा है पर तुम नहीं हाँ

Dear Doctors माना की समय बुरा है पर तुम नहीं 
 हाँ तुम्हे दौड़ना होगा फिर से उठना होगा इन हालातों से सीखना होगा
क्या कभी समंदर को लहरें रोक पायी हैँ ?
तुम्हारे अंदर के हौसलों को तोड़ पायी हैँ ?
तुममें कुछ कर गुजरने का साहस है आसमान को छूने का हुनर रखते हो ये चार लोग क्या कहेंगे कहने दो इन्हे जो कहते है तुमसे कुछ ना हो पाएगा तुम इन्हे पलटने का भी हुनर रखते हो
हाँ असफलता हाथों मे है मगर सफल होंगे हम 
यूँ अपने उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे हम
चाहे कितनी भी मुसीबतें आएं
अपने हौसलों को गिरने नहीं देंगे हम

  #MissionNeet2023

©Nikhil jaiswal #neet2023
#doctor #mylife #myaim #aiims 

#DearDoctors
Dear Doctors माना की समय बुरा है पर तुम नहीं 
 हाँ तुम्हे दौड़ना होगा फिर से उठना होगा इन हालातों से सीखना होगा
क्या कभी समंदर को लहरें रोक पायी हैँ ?
तुम्हारे अंदर के हौसलों को तोड़ पायी हैँ ?
तुममें कुछ कर गुजरने का साहस है आसमान को छूने का हुनर रखते हो ये चार लोग क्या कहेंगे कहने दो इन्हे जो कहते है तुमसे कुछ ना हो पाएगा तुम इन्हे पलटने का भी हुनर रखते हो
हाँ असफलता हाथों मे है मगर सफल होंगे हम 
यूँ अपने उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे हम
चाहे कितनी भी मुसीबतें आएं
अपने हौसलों को गिरने नहीं देंगे हम

  #MissionNeet2023

©Nikhil jaiswal #neet2023
#doctor #mylife #myaim #aiims 

#DearDoctors