प्रेम अधिकार नहीं है, प्रेम विश्वास है। यदि प्रेम स्वतंत्र है, तो दिल के पास है। ना बेडियाँ है गुलामी की,ना बंधन या बोझ, ये रिश्तों मे दम भरती आजादी की सांस है। प्रेम नाम नहीं है, पाने का या छीनने का। ये तो सिर्फ़ न्योछावर करने का एहसास है। प्रेम एक सोच है, एक सद्भावना है प्रेम। ये मन में पनपतती खुशी हैं, उल्लास है। #Freedom_in_love #मेरे_लिए_ज़िंदगी_कुछ_यूँ #प्रेम_की_परिभाषा #yqdidi #yqrani #sunita_the_smarty