Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry एक प्यारी सी वो सबकी गुड़िया मुस्कु

#OpenPoetry    एक प्यारी सी वो सबकी गुड़िया
मुस्कुराहट उसकी बच्चो जैसी ,
दिल भी उसका बच्चो जैसा 
सबके दिलो पे राज करती 
और फिर तनहाई में हर रोज
खुद से वो जंग लड़ती,
आंखो में  सपने उसके  बड़े बड़े
पंख उसके तैयार नील गगन में उड़ने को ,
सोते हुए नहीं खुली आंख से वो सपने देखती ,
 उसके कुछ अपने ही थे 
उसे हद में रहना सिखाते,
 औकाद में रह कर सपने देखो  ये बताते, 
तानो के शोर में रहती थी वो 😊
लेकिन तानो से ज्यादा उसे अपने सपने की गूंज ज्यादा सुनाई देती ,
हा अकेले सी पड़ गई थी वो ,
लेकिन कमजोर नहीं बनाया था उसने खुद को 
तनहाई को ही खुद को और मजबूत बनाने का जरिया बनाया था उसने,
सपने के लिए वो अपनो से भी लड़ जाया करती थी ,
अपनी मां की आंखो में अपने लिए उम्मीद देख सारे गम भुलाया करती थी
हा बहुत से दर्द दबा दूसरो को मुस्कुराया करती थी वो 
दूसरों से जंग जीतने का शौक नहीं था उसे ,
पर अपनी हर जंग में फतह की आदत थी उसे !!
बहुत  से लोग से उसे गिरते हुए देखने की चाहत में ,
 ये जानते हुए भी उन्हें भी गला लगाया करती थी वो ,
बुरा किसी का सोचती नहीं थी वो 
लेकिन है बुरो से दूर रहती थी वो !! 
बातो को बिना दिल में दबाए 
बेबाक सबके सामने बोल जाती थी वो 
सच बोलने की उसकी आदत बेमतलब दुश्मनी 
सबसे मोल लिया करती थी वो|| #OpenPoetry #nojotoquote#nojotohindi#life#struggle#pain#dream
#OpenPoetry    एक प्यारी सी वो सबकी गुड़िया
मुस्कुराहट उसकी बच्चो जैसी ,
दिल भी उसका बच्चो जैसा 
सबके दिलो पे राज करती 
और फिर तनहाई में हर रोज
खुद से वो जंग लड़ती,
आंखो में  सपने उसके  बड़े बड़े
पंख उसके तैयार नील गगन में उड़ने को ,
सोते हुए नहीं खुली आंख से वो सपने देखती ,
 उसके कुछ अपने ही थे 
उसे हद में रहना सिखाते,
 औकाद में रह कर सपने देखो  ये बताते, 
तानो के शोर में रहती थी वो 😊
लेकिन तानो से ज्यादा उसे अपने सपने की गूंज ज्यादा सुनाई देती ,
हा अकेले सी पड़ गई थी वो ,
लेकिन कमजोर नहीं बनाया था उसने खुद को 
तनहाई को ही खुद को और मजबूत बनाने का जरिया बनाया था उसने,
सपने के लिए वो अपनो से भी लड़ जाया करती थी ,
अपनी मां की आंखो में अपने लिए उम्मीद देख सारे गम भुलाया करती थी
हा बहुत से दर्द दबा दूसरो को मुस्कुराया करती थी वो 
दूसरों से जंग जीतने का शौक नहीं था उसे ,
पर अपनी हर जंग में फतह की आदत थी उसे !!
बहुत  से लोग से उसे गिरते हुए देखने की चाहत में ,
 ये जानते हुए भी उन्हें भी गला लगाया करती थी वो ,
बुरा किसी का सोचती नहीं थी वो 
लेकिन है बुरो से दूर रहती थी वो !! 
बातो को बिना दिल में दबाए 
बेबाक सबके सामने बोल जाती थी वो 
सच बोलने की उसकी आदत बेमतलब दुश्मनी 
सबसे मोल लिया करती थी वो|| #OpenPoetry #nojotoquote#nojotohindi#life#struggle#pain#dream