गर है करती हो मुझसे तुम प्यार जताया करो। वादा किया है साथ निभाने का तो तो निभाया करो। प्यार का इज़हार कभी तुम भी किया करो। छोड़ अकेले तुम मुझे जाया ना करो। क़रीब आकर दूरियाँ दिलों की मिटाया करो। यूं दूर होकर मुझसे मुझे सताया ना करो कभी मेरे संग खुल कर मुस्कुराया करो। सागर किनारे कभी मेरे संग हसीन पल बिताया करो। आज मैं भी इज़हार करता हूंँ। मुझको सिर्फ़ तुमसे है प्यार कह देता हूंँ। ♥️ Challenge-911 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।