अगर बहनें भाई के लिए माँ का रूप हाेती है, ताे भाई बहनाें के लिए पिता का स्वरूप हाेता है एक लड़की के लिए पिता अगर पहला प्रेम है ताे भाई सबसे पहला मित्र सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 साहित्यिक सहायक शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें