Think about it! Rape is the only crime in which the victim becomes accused दुनिया का सबसे आसान काम है दूर खड़े रहकर कॉमेंट्री करना।आज की कड़वी सच्चाई यही है कि अगर आप के साथ रेप होता है,तो गिने-चुने लोग ही आपके साथ खड़े नजर आएंगे।कुछ बातें किताबों में ही अच्छी लगती है इस दुनिया की आबादी 7.7 अरब है। यहां रोज लोग मरते हैं,रोज लड़कियों के साथ रेप होते हैं, कुछ फर्क नहीं पड़ता सुनने में अच्छा नहीं लगेगा लेकिन यही कड़वी सच्चाई है। 🌀हर इंसान का यहां दोमुंहा चेहरा है 🌀जब तक खुद पर ना बीते तब तक 🌀हर इंसान यहां गूंगा और बहरा है! 💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣