खूबसूरती दिखाता आइना भी टूटकर खंजर का काम कर जाता है, कैसे यकीन करले फिर उस चेहरे का जो पल में रंग बदल जाता है,, खूबसूरत दुनिया दिखाने वाली आंखे भी नशे में दरिंदगी फैलाती है, कैसे यकीन करले फिर आंखों का जो पल में खरा सोना पल में विनाशी बन जाती हैं,, मीठी बोली बोलते लफ्ज भी जरा सी अहम को ठेस पहुंचते ही खरे हो जाते हैं, कैसे यकीन करले फिर उन लफ्ज़ों का जो एक पल में आपके दूसरे पल किसी ओर के कहलाते है,, जब दिल की खूबसूरती मापना इतना आसान नही इस दुनिया में अब, फिर कैसे इश्क के दावे इतनी आसानी से कर जाते है सब।। #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqlife #qoutes #lesson #feels