Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है आईने सच बोल देते हैं हुलिए भले ही लाख अच्


सुना है आईने सच बोल देते हैं हुलिए भले ही लाख अच्छे हों
लोग आइने हटा दें तो उन्हें वोही चेहरे फिर अच्छे लगते हैं

होटल में काम करता बच्चा ज़रा सी देर कर दे तो सबसे डाँट खाता है
घर पर अपने बच्चे बर्तन भी उठाते कहाँ अच्छे लगते हैं

जवानी की मसरूफ़ियत में घर आते मेहमान मुसीबत लगते हैं
बुढ़ापे की तन्हाइयों में पेड़ की टहनी पे परिंदे भी आते अच्छे लगते हैं

सब जानते हैं सियासत होती है जहां कहाँ सदाक़त वहाँ होती है
मगर नेताअपनी क़ौम का हो तो लोगों को उसके वादे अच्छे लगते हैं

तन्हा ज़िन्दगी में मुझे शिद्दत सर्दी धूप बरसात की बड़ी महसूस होती है
तुम्हारे साथ मगर खुले आसमान तले भी मौसम सारे अच्छे लगते हैं




 10/1/21

सुना है आईने सच बोल देते हैं हुलिए भले ही लाख अच्छे हों
लोग आइने हटा दें तो उन्हें वोही चेहरे फिर अच्छे लगते हैं

होटल में काम करता बच्चा ज़रा सी देर कर दे तो सबसे डाँट खाता है
घर पर अपने बच्चे बर्तन भी उठाते कहाँ अच्छे लगते हैं

जवानी की मसरूफ़ियत में घर आते मेहमान मुसीबत लगते हैं
बुढ़ापे की तन्हाइयों में पेड़ की टहनी पे परिंदे भी आते अच्छे लगते हैं

सब जानते हैं सियासत होती है जहां कहाँ सदाक़त वहाँ होती है
मगर नेताअपनी क़ौम का हो तो लोगों को उसके वादे अच्छे लगते हैं

तन्हा ज़िन्दगी में मुझे शिद्दत सर्दी धूप बरसात की बड़ी महसूस होती है
तुम्हारे साथ मगर खुले आसमान तले भी मौसम सारे अच्छे लगते हैं




 10/1/21