मैं देखता हूं मैं समझता हूं मैं जानता हूं नहीं है मेरे पास अपना कुछ वो तो उन सबके ख़्वाब हैं उन सबकी जरूरतें हैं उन सबकी चाहतें हैं और उनको मुकम्मल करने के लिए मैं।।।।।।।।।। मैं? मैं कौन? ©Ram Yadav #Drops 'अच्छे विचार' आज का विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार आज शुभ विचार #अध्यात्म #गीता_ज्ञान