Nojoto: Largest Storytelling Platform

अफसानों में जिक्र तुम्हारा अहसासों में अक्स तुम्ह

अफसानों में जिक्र तुम्हारा 
अहसासों में अक्स तुम्हारा

बड़े बेचैन बडे़ बेबस रहते हैं
यही हाल है आजकल हमारा

मिले फुरसत तो ढूंढना कभी
दिल शहेर में दरबदर हो गया है

तेरे होने से जो बादशाह बन गया था
बदनाम हो गया है अब पागल तुम्हारा

©TARUN  'farhaad'
  #Afsaana

#afsaana

1,759 Views