Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तो रातें हमे चढ़ाती है कहती हैं कि तुम सितारों

अब तो रातें हमे चढ़ाती है
कहती हैं कि तुम सितारों से दिल
 क्यों लगा बैठे. जो दिखते तो 
बहुत खूबसूरत हैं उनको छोड़ने का 
दिल भी नहीं करता, लेकिन वो
 आप से प्यार नहीं करते. जैसे ही सुबह हुई 
वों आप को छोड़ देते हैं. 
इससे अच्छा आप सपनों से दिल लगाते 
आप दिन में भी याद करते
वों भागे चले आते.. 
कांश तुम सितारों से दिल न लगाते.. #My_dear_dreams
अब तो रातें हमे चढ़ाती है
कहती हैं कि तुम सितारों से दिल
 क्यों लगा बैठे. जो दिखते तो 
बहुत खूबसूरत हैं उनको छोड़ने का 
दिल भी नहीं करता, लेकिन वो
 आप से प्यार नहीं करते. जैसे ही सुबह हुई 
वों आप को छोड़ देते हैं. 
इससे अच्छा आप सपनों से दिल लगाते 
आप दिन में भी याद करते
वों भागे चले आते.. 
कांश तुम सितारों से दिल न लगाते.. #My_dear_dreams