Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता आहिस्ता  हम

White चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता आहिस्ता 
हम उसके पास जाते हैं मगर आहिस्ता आहिस्ता 

अभी तारों से खेलो चांद की किरनों से इठलाओ 
मिलेगी उसके चेहरे की सहर आहिस्ता आहिस्ता 

दरीचों को तो देखो चिलमनों के राज़ तो समझो 
उठेंगे पर्दा-हा-ए-बाम-ओ-दर आहिस्ता आहिस्ता 

ज़माने भर की कैफ़ियत सिमट आएगी साग़र में 
पियो उन अँखड़ियों के नाम पर आहिस्ता आहिस्ता 

यूं ही इक रोज़ अपने दिल का क़िस्सा भी सुना देना 
ख़िताब आहिस्ता आहिस्ता नज़र आहिस्ता आहिस्ता

©Sam
  #safar e zindagi
samedatt2026

Sam

New Creator
streak icon28

#safar e zindagi #Poetry

135 Views