Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मंदिरों🛕 , गिरजाघरों (Churches) ⛪ का ऊंचा उठत

ये मंदिरों🛕 , गिरजाघरों (Churches) ⛪  का ऊंचा उठता हुआ शिखर , ये मस्जिदों 🕌 की ऊंची उठती हुए मीनारे 
ये क्या संदेश देती है??
ये संदेश देती है कि जागो और स्वयं की समझ को इतना  ज्यादा बढ़ा लो ताकि तुम्हे यहां दुबारा न आना पड़े तुम खुद को इस संसार से मुक्त कर सको ।

संसार का अर्थ है हमारा मन , हमारे मन से ही इस संसार का निर्माण होता है ।

©Himanchal Gupta
  #Spirituality