आज हमारा संविधान 73 साल का हो गया। हमने जश्न मनाया एक दूसरे को बधाईयाँ दी। भारतीय होने का गर्व महसूस किया। हमारे पास दल और बल की कोई कमीं नहीं दुनिया भर की ताक़तों में हम भी सुमार हैं। हम अपने अतीत से आज को बेहतर पाते हैं। तीस साल पहले गाँव में अधिकतर कच्चे मकान हुआ करते थे।आज सबके सब पक्के हो चुके हैं।दुपहिया वाहनों के नाम पर साइकिल थी आज एक से एक बढ़िया बाइक और कार दरवाज़े पर खड़ी नज़र आती है। इस उन्नति का सारा श्रेय हमारे संविधान को जाता है।मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र/गणतंत्र को नमन करता हूँ।— % & ♥️ Challenge-825 #collabwithकोराकाग़ज़ 🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।