Nojoto: Largest Storytelling Platform

परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद हो गयी माँ भारती, मग

परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद हो गयी माँ भारती, 
मगर भ्रष्टाचार की आग तो लगाए जा रहे हैं... 
नमन तो कर देते हैं हम उन वीर सपूतों को, 
लेकिन उनकी सिखाई बातें भूलाये जा रहे हैं.. 
गुमशुम हैं कुछ इस कदर हम अपनी दुनिया मे, 
भारतीय होने का कर्तव्य भुलाये जा रहे हैं..
 भ्रष्टाचार, बेईमानी जैसे अनेक बुरे कृत्यों के बीच फँसी माँ भारती के इस हालत के जिम्मेदार  हम सब हैं हमारी सोच है की भारत आज किस तरफ जा रहा है.. 
हमें सबसे पहले स्वयं मे बदलाव लाना होगा तभी हम  हमारे देश के लिए समर्पित वीर सपूतों को सही अर्थों मे श्रद्धांजलि दे पाएंगे... जय हिन्द 
#independenceday #mythoughts #nowdays #oursoldiers #shalinisahu
परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद हो गयी माँ भारती, 
मगर भ्रष्टाचार की आग तो लगाए जा रहे हैं... 
नमन तो कर देते हैं हम उन वीर सपूतों को, 
लेकिन उनकी सिखाई बातें भूलाये जा रहे हैं.. 
गुमशुम हैं कुछ इस कदर हम अपनी दुनिया मे, 
भारतीय होने का कर्तव्य भुलाये जा रहे हैं..
 भ्रष्टाचार, बेईमानी जैसे अनेक बुरे कृत्यों के बीच फँसी माँ भारती के इस हालत के जिम्मेदार  हम सब हैं हमारी सोच है की भारत आज किस तरफ जा रहा है.. 
हमें सबसे पहले स्वयं मे बदलाव लाना होगा तभी हम  हमारे देश के लिए समर्पित वीर सपूतों को सही अर्थों मे श्रद्धांजलि दे पाएंगे... जय हिन्द 
#independenceday #mythoughts #nowdays #oursoldiers #shalinisahu
shalinisahu4155

Shalini Sahu

New Creator

भ्रष्टाचार, बेईमानी जैसे अनेक बुरे कृत्यों के बीच फँसी माँ भारती के इस हालत के जिम्मेदार हम सब हैं हमारी सोच है की भारत आज किस तरफ जा रहा है.. हमें सबसे पहले स्वयं मे बदलाव लाना होगा तभी हम हमारे देश के लिए समर्पित वीर सपूतों को सही अर्थों मे श्रद्धांजलि दे पाएंगे... जय हिन्द #IndependenceDay #MyThoughts #nowdays #OurSoldiers #shalinisahu