Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| मित्रता || अनजाने में ही शुरुआत हो जाती हैं न

|| मित्रता ||

अनजाने में ही
शुरुआत हो जाती हैं 
नए रिश्ते की !
जिसे न कभी समझा था
और न ही कभी जाना था ।
अंतर्मन में जुड़ जाती हैं
वो विचारधाराएं ___
जो हमारे बोलने से
मित्र समझ जाते हैं !
प्रकटीकरण बातों से
दिल का बोझ 
हो जाता हैं कम !
यह रिश्ता " रक्त संबंध " 
से भी हो जाता हैं दृढ 
वो ही हैं प्यारी मित्रता ।
 #मित्रता 
#मित्रता_के_अटूट_बंधन 
#मित्रताकीखुशबू 
#मित्रता_निभा
|| मित्रता ||

अनजाने में ही
शुरुआत हो जाती हैं 
नए रिश्ते की !
जिसे न कभी समझा था
और न ही कभी जाना था ।
अंतर्मन में जुड़ जाती हैं
वो विचारधाराएं ___
जो हमारे बोलने से
मित्र समझ जाते हैं !
प्रकटीकरण बातों से
दिल का बोझ 
हो जाता हैं कम !
यह रिश्ता " रक्त संबंध " 
से भी हो जाता हैं दृढ 
वो ही हैं प्यारी मित्रता ।
 #मित्रता 
#मित्रता_के_अटूट_बंधन 
#मित्रताकीखुशबू 
#मित्रता_निभा
richamishra8100

Richa Mishra

New Creator