Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे झुमके संग , मेरा दिल भी झूल रहा है । लेकिन अच

तेरे झुमके संग , मेरा दिल भी झूल रहा है ।
लेकिन अच्छा है , इसी बहाने तेरे गालों को चूम रहा है ।

तेरी पाजेब के साथ , मेरी धड़कन भी थिरकती है।
लेकिन इसी बहाने , मेरी सांसे तो चल रही है ।

तेरे नाक़ की नथनी , जो तुम्हारे नखरे उठा रही है ।
लेकिन इसी तरीके से , मेरी ख्वाहिशें जता रही है ।

तेरा मंगलसूत्र , जो गले लग शोभा दे रही है ।
लेकिन अच्छा है , तुझे मेरा हमसफ़र बता रही है ।

तेरे नगीने वाली अंगूठी , मेरे आंखों में चमक ला रही है । 
लेकिन , मेरे जीवन के हर लम्हे को दमका रही है ।

तेरी चूड़ियां , जो कलाइयों को थामे हुए है ।
लेकिन अच्छा है , मेरे जीवन को खनका रही है ।

तेरी बिछिया , जो क़दमों को चूम रही है ।
अच्छा है मेरे दिल-ओ-जहां , में दस्तक दे रही है ।

तेरी मेंहदी , जो हथेली को मेहका रही है ।
लेकिन मेरे ज़िंदगी  को , प्यार के रंग से सजा रही है ।

तेरी ओढ़नी , चांद से मुखड़े को सजा रही है ।
लेकिन अच्छा है , लोगों  कि नज़र से बचा रही है ।

तेरा सिंदूर , जो तुझे और भी मोहक बना रहा  है ।
लेकिन अच्छा है , तुझपे मेरा ही हक बताता  है ।

            -anuradha sharma

©Anuradha Sharma #bride #makeup #shringaar #love  #shaadi #marriage #dulhan #yqquotes     

#togetherforever
तेरे झुमके संग , मेरा दिल भी झूल रहा है ।
लेकिन अच्छा है , इसी बहाने तेरे गालों को चूम रहा है ।

तेरी पाजेब के साथ , मेरी धड़कन भी थिरकती है।
लेकिन इसी बहाने , मेरी सांसे तो चल रही है ।

तेरे नाक़ की नथनी , जो तुम्हारे नखरे उठा रही है ।
लेकिन इसी तरीके से , मेरी ख्वाहिशें जता रही है ।

तेरा मंगलसूत्र , जो गले लग शोभा दे रही है ।
लेकिन अच्छा है , तुझे मेरा हमसफ़र बता रही है ।

तेरे नगीने वाली अंगूठी , मेरे आंखों में चमक ला रही है । 
लेकिन , मेरे जीवन के हर लम्हे को दमका रही है ।

तेरी चूड़ियां , जो कलाइयों को थामे हुए है ।
लेकिन अच्छा है , मेरे जीवन को खनका रही है ।

तेरी बिछिया , जो क़दमों को चूम रही है ।
अच्छा है मेरे दिल-ओ-जहां , में दस्तक दे रही है ।

तेरी मेंहदी , जो हथेली को मेहका रही है ।
लेकिन मेरे ज़िंदगी  को , प्यार के रंग से सजा रही है ।

तेरी ओढ़नी , चांद से मुखड़े को सजा रही है ।
लेकिन अच्छा है , लोगों  कि नज़र से बचा रही है ।

तेरा सिंदूर , जो तुझे और भी मोहक बना रहा  है ।
लेकिन अच्छा है , तुझपे मेरा ही हक बताता  है ।

            -anuradha sharma

©Anuradha Sharma #bride #makeup #shringaar #love  #shaadi #marriage #dulhan #yqquotes     

#togetherforever