राधे राधे # कान्हा...... चाहे न रहो तुम मेरे साथ पर अपने होने का अहसास रहने दो न हो मेरे हाथो में तुम्हारा हाथ पर मन में एक आस रहने दो नजरे न मिल सके, तुम्हारा नजारा न सही पर मन में तुम्हारा आभास रहने दो माना नदी के दो किनारे से है हम पर कभी तो बहेगा प्रेम का स्रोत "कोई" अपनी किस्मत पर ये विश्वास और अंतरमन में एक आस रहने दो...#खुशीअक्स❤️ श्रद्धा जोशी ©Deepesh Joshi #Krishna