Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है हालत अपनी

हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  हालत अपनी तंग है
फूटी कोड़ी ना संग है
ये ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी हो गई है प्यारे
जैसे तीन पाये का पलंग है

McD मुझे उधार न देता
KFC मुझे घुसने न देता
इस कड़की ने धोया है जमकर
करदी ज़िन्दगी मेरी अपंग है
हा भाई हालत इतनी तंग है

दोस्त बन गए अमावस के चांद
न मिलते है न दिखते है
गर्लफ्रैंड की तो बात ही छोड़ो
उसके कारण ही हुआ ये प्रसंग है
सच है भाई हालात अपनी तंग है

जानू आज PIZZA ख़िलाडो
जानू आज MILKSHAKE  पिलादो
यू जानू जानू बोल कर 
पीटा उसने मेरा मृदंग है
भाई हालत अपनी तंग है

कल तक था दबंग घर का
आज पिताजी कस्ते व्यंग्य है
भाई तेरी भाभी ने तो ऐसा धोया है
मेरा सूजा दिया हर अंग है
अबे कितनी बार सुनेगा
हालत अपनी तंग है
आधा महीना ही गुजरा है अबतक,पर कटचुकी अपनी पतंग है
भाई हालत अपनी तंग है
लगता है माँ से ही मांगना पड़ेगा, वही तो मेरा रिजर्वबैंक है
भाई हालत अपनी तंग है #हास्य_कविता #CTL#hashya #nojoto #nojotocomedy #aashishvyas #funny #hashyakavita #kavita #girlfriend #pyarkesideeffects #kadki #NojotoHindi
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  हालत अपनी तंग है
फूटी कोड़ी ना संग है
ये ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी हो गई है प्यारे
जैसे तीन पाये का पलंग है

McD मुझे उधार न देता
KFC मुझे घुसने न देता
इस कड़की ने धोया है जमकर
करदी ज़िन्दगी मेरी अपंग है
हा भाई हालत इतनी तंग है

दोस्त बन गए अमावस के चांद
न मिलते है न दिखते है
गर्लफ्रैंड की तो बात ही छोड़ो
उसके कारण ही हुआ ये प्रसंग है
सच है भाई हालात अपनी तंग है

जानू आज PIZZA ख़िलाडो
जानू आज MILKSHAKE  पिलादो
यू जानू जानू बोल कर 
पीटा उसने मेरा मृदंग है
भाई हालत अपनी तंग है

कल तक था दबंग घर का
आज पिताजी कस्ते व्यंग्य है
भाई तेरी भाभी ने तो ऐसा धोया है
मेरा सूजा दिया हर अंग है
अबे कितनी बार सुनेगा
हालत अपनी तंग है
आधा महीना ही गुजरा है अबतक,पर कटचुकी अपनी पतंग है
भाई हालत अपनी तंग है
लगता है माँ से ही मांगना पड़ेगा, वही तो मेरा रिजर्वबैंक है
भाई हालत अपनी तंग है #हास्य_कविता #CTL#hashya #nojoto #nojotocomedy #aashishvyas #funny #hashyakavita #kavita #girlfriend #pyarkesideeffects #kadki #NojotoHindi
aashishvyas3179

Aashish Vyas

Bronze Star
New Creator