Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क में धड़कने चुराना , आओ आज तुम्हे भी सिखलाते

इश्क में धड़कने चुराना ,
आओ आज तुम्हे  भी सिखलाते है,
आधी रात में  उसके दीदार को तड़पना,
चलो आज तुम्हे इश्क की परिभाषा बताते कराते है।

टीम टिमाते इन सितारों के बीच ,
उस एक चांद के दर्शन तुम्हे भी करते है,
कोई खुदा से भी खास कैसे बन जाता है,
इस रहस्य से पर्दा आज हम फिर उठाते है।

उसकी झील सी गहरी आखों में,
डूबे रहने के तरीके तुम्हे भी बतलाते है,
यार से प्यार तक के सफर में,
आज तुम्हे भी इश्क करने का सही तरीका दिखाते है।

उसकी एक झलक पाने खातिर,
हर रुकावट हम कैसे पार कर पाते है,
चलो ए मेरे दोस्त!
आज तुम्हे इश्क में बर्बाद हुए उस आशिक से ,
रूबरू हम तुम्हे भी करवाते है। #Love #Midnight #Broken

Love #Midnight #Broken #लव

29,270 Views