सारी नदियाँ नहीं पहुँच पाती सागर से मिलन के लिए

सारी नदियाँ
नहीं पहुँच पाती 
सागर से मिलन के लिए 

ठीक उसी तरह 
हर प्रेमिका नहीं पहुँच पाती है
अपने प्रियतम तक 
कुछ लूनी बन जाती हैं। मिलन हमेशा संभव नहीं होता 
क्योंकि कुछ विरह नायिकाओं का 
होना भी आवश्यक होता है 
प्रेम के इस पहलू को 
परिभाषित करने के लिए।
सारी नदियाँ
नहीं पहुँच पाती 
सागर से मिलन के लिए 

ठीक उसी तरह 
हर प्रेमिका नहीं पहुँच पाती है
अपने प्रियतम तक 
कुछ लूनी बन जाती हैं। मिलन हमेशा संभव नहीं होता 
क्योंकि कुछ विरह नायिकाओं का 
होना भी आवश्यक होता है 
प्रेम के इस पहलू को 
परिभाषित करने के लिए।