खुशियाँ ही खुशियाँ है मेरे चारो ओर पर जेहन में अभी बर्फ जमी सी है आँखों में है आँशु होठो पर मुस्कुराहट पर सांसे मेरी थमी सी है सब कुछ तो है पास मेरे अभी पर न जाने क्यों कुछ कमी सी है पा लिया हर चीज़ मैंने पर बाकी कुछ अभी भी है मिट गए दिल से गम सारे पर निशान जरा सी अभी भी है रुक गए हर उठते सवाल मन में पर कुछ सवाल अभी भी है छट गए निराशा के बदल सभी पर दिल में कही मायूसी भी है बदल रहा है वक़्त हर पल पर कुछ पल रुके से है धूल रहे है सारे भाव बारिश में मन के पर कुछ यादे सिने में दफ़न अभी भी है सुकून का एहसास होता है कभी-कभी पर दिल में यादों की हलचल मची सी है नाराज़ हो जाती हूँ उस रब से कभी पर उसकी रहमत का असर भी है सोचती हूँ कह दूँ सभी बातें किसी से पर कुछ बातें दिल में दबी अभी भी है खुशियाँ और हंसी तो चारो ओर है मेरे पर मेरी आँखों में नमी अभी भी है something missing#a heavy heart#loneliness#nojoto#longform#nojotohindi#nojotohindipoetry