Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशियाँ ही खुशियाँ है मेरे चारो ओर पर जेहन में अभी

खुशियाँ ही खुशियाँ है मेरे चारो ओर
पर जेहन में अभी बर्फ जमी सी है
आँखों में है आँशु होठो पर मुस्कुराहट
पर सांसे मेरी थमी सी है
सब कुछ तो है पास मेरे अभी
पर न जाने क्यों कुछ कमी सी है
पा लिया हर चीज़ मैंने
पर बाकी कुछ अभी भी है
मिट गए दिल से गम सारे
पर निशान जरा सी अभी भी है
रुक गए हर उठते सवाल मन में
पर कुछ सवाल अभी भी है
छट गए निराशा के बदल सभी
पर दिल में कही मायूसी भी है
बदल रहा है वक़्त हर पल
पर कुछ पल रुके से है
धूल रहे है सारे भाव बारिश में मन के
पर कुछ यादे सिने में दफ़न अभी भी है
सुकून का एहसास होता है कभी-कभी
पर दिल में यादों की हलचल मची सी है
नाराज़ हो जाती हूँ उस रब से कभी
पर उसकी रहमत का असर भी है
सोचती हूँ कह दूँ सभी बातें किसी से
पर कुछ बातें दिल में दबी अभी भी है
खुशियाँ और हंसी तो चारो ओर है मेरे
पर मेरी आँखों में नमी अभी भी है something missing#a heavy heart#loneliness#nojoto#longform#nojotohindi#nojotohindipoetry
खुशियाँ ही खुशियाँ है मेरे चारो ओर
पर जेहन में अभी बर्फ जमी सी है
आँखों में है आँशु होठो पर मुस्कुराहट
पर सांसे मेरी थमी सी है
सब कुछ तो है पास मेरे अभी
पर न जाने क्यों कुछ कमी सी है
पा लिया हर चीज़ मैंने
पर बाकी कुछ अभी भी है
मिट गए दिल से गम सारे
पर निशान जरा सी अभी भी है
रुक गए हर उठते सवाल मन में
पर कुछ सवाल अभी भी है
छट गए निराशा के बदल सभी
पर दिल में कही मायूसी भी है
बदल रहा है वक़्त हर पल
पर कुछ पल रुके से है
धूल रहे है सारे भाव बारिश में मन के
पर कुछ यादे सिने में दफ़न अभी भी है
सुकून का एहसास होता है कभी-कभी
पर दिल में यादों की हलचल मची सी है
नाराज़ हो जाती हूँ उस रब से कभी
पर उसकी रहमत का असर भी है
सोचती हूँ कह दूँ सभी बातें किसी से
पर कुछ बातें दिल में दबी अभी भी है
खुशियाँ और हंसी तो चारो ओर है मेरे
पर मेरी आँखों में नमी अभी भी है something missing#a heavy heart#loneliness#nojoto#longform#nojotohindi#nojotohindipoetry
anjuraj9435

anju raj

New Creator