मैं हंस रहा हूँ... तुझसे दूर हो जाने की खुशी में नहीं... तेरी यादों को याद करके... मैं हंस रहा हूँ... तुझसे जुदा होने की खुशी मे नहीं... जुदा होकर तु खुश हैं इसलिये... मैं हंस रहा हूँ... तुने मेरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली इसलिये नहीं... मुझ चिंगारी को आग बना खुद राख हो मेरी ज़िन्दगी से इसलिये... मैं हंस रहा हूँ... तेरे ही कहने पर... तुने ही कहा था हमेशा हंसते रहना... चाहे में खफा हो कर जुदा हो जाऊ इसलिये... मैं हंस रहा हूँ...!! (Dil Ki Baatein) #nojoto #nojotohindi #baat #poetry #love #yaad #ishq #lafz #dil