इश्क़ दा तोहफा जिंदगी के सफर में हमेशा साथ तुम्हारा रहे तुम्हारी मिठी बातों में जिंदगी गुजरती रहे हाथों में मेरे तेरा हाथ हो और ये लंबा रास्ता कट जाये, कभी तु खपा हो , कभी रुठू मैं और तु मुझे मनाये। कभी तुम्हारी जिद से मै परेशान हो जाऊ, कभी मेरी जिद को तु अपनी मर्जी बनाए। मेरे प्यार का मै इकरार करू और तु मेरे रंग मे रंग जाए आता रहे ये दिन हरसाल, टैडी से हम दोनो मुस्कुराये तोहफा है प्यार का, उसका कोई मोल नही, मैं तेरी टडी बियर और तु मेरा टैडी बन जाए ©Madhubala Jain Rathod #dilkibaat #teddy #Tofa #latest #Love #poem #nojotohindi #Nojoto #Trending #Madhujain