Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं गुलाब नहीं लाया हूँ कुछ महकते रिश्तो का नया आय

मैं गुलाब नहीं लाया हूँ
कुछ महकते रिश्तो का नया आयाम लाया हूँ
तुम जब चलोगी नंगे पैर
मैं ठंडी छाव लाया हूँ
हटा सकू तेरे राह का हर कंकर
ऐसी सौगात लाया हूँ
मुस्कराता रहे तेरा गुलाब सा मुखड़ा
इसके  लिए हल्की फुहार ले आया हूँ
तेरे साथ रहूंगा गुलाब का कांटा बनकर
जो पंखुड़ी तोडना चाहे उसको नोचने आया हूँ

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir #roseday 

#roseday
मैं गुलाब नहीं लाया हूँ
कुछ महकते रिश्तो का नया आयाम लाया हूँ
तुम जब चलोगी नंगे पैर
मैं ठंडी छाव लाया हूँ
हटा सकू तेरे राह का हर कंकर
ऐसी सौगात लाया हूँ
मुस्कराता रहे तेरा गुलाब सा मुखड़ा
इसके  लिए हल्की फुहार ले आया हूँ
तेरे साथ रहूंगा गुलाब का कांटा बनकर
जो पंखुड़ी तोडना चाहे उसको नोचने आया हूँ

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir #roseday 

#roseday