निसंदेह ! किसी भी चीज को सौभाग्य से प्राप्त करने पर आपकी सात पीढियां वैभव, यश-कीर्ति और ऐश्वर्य को भोगती हैं । छीनकर प्राप्त करने पर हमारी सात पीढियों को साधन संपन्न होने पर भी सभी तरह के कष्ट और दुर्भाग्य को भुगतना पड़ता है। इसलिए हम सब अपने-अपने सौभाग्य के निर्माता बनें न कि दुर्भाग्य के ! #Wellness_Dimensions #VED_SATWA ©uvsays #uvsays #wellness_dimensions #vedsatwa #Dark