Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज आपको मिथिला का इतिहास बताता हूँ प्राचीन समय क

आज आपको मिथिला का इतिहास बताता हूँ 
प्राचीन समय  के महिलाओं की गाथा गाता हूँ
याज्ञवल्लभ को उपदेशित कर ,गार्गी ने 
दी थी मिथिला के गौरव का प्रमाण   ।
भारती में शंकराचार्य को पराजित कर 
पति को दिलायी थी  खोया सम्मान    ।
टिका और उपनिषद लिख कर ,मैत्रयी ने 
विश्व को दे  दी परम ब्रह्म का ज्ञान  ।
मिथिला के प्राचीन राजकीय नेतृत्व में 
लखिमा देवी का है अभूतपूर्व योगदान ।
 मिथिला के इन  सुनहले  अतीत को 
लील गई है लोगों की ओछी ज्ञान  ।
शिक्षा को बाजार बनाने वाले ,
कागजों पर कर रहे 'नारी सम्मान'।

आधी आबादी है वही 
क्यों उसे हम कम आंकते ।
यदि शिक्षा को बाजार नही बनाते  
आज के नारियों की भी गौरव गाथा गाते ।।
अभी भी नही हुआ है कुछ देर   
आओ सब मिलकर कसम हैं खाते ।  
व्यवसायिक शिक्षा को भी अपनाएंगे 
बेटियों को भी इंजीनियर ,डॉक्टर बनाएंगे ।।
  
                               ~kisalay😊





 #yqdidi #mithila #nari #respect #dontunderestimatewomanpower #ownthought #plzreview
आज आपको मिथिला का इतिहास बताता हूँ 
प्राचीन समय  के महिलाओं की गाथा गाता हूँ
याज्ञवल्लभ को उपदेशित कर ,गार्गी ने 
दी थी मिथिला के गौरव का प्रमाण   ।
भारती में शंकराचार्य को पराजित कर 
पति को दिलायी थी  खोया सम्मान    ।
टिका और उपनिषद लिख कर ,मैत्रयी ने 
विश्व को दे  दी परम ब्रह्म का ज्ञान  ।
मिथिला के प्राचीन राजकीय नेतृत्व में 
लखिमा देवी का है अभूतपूर्व योगदान ।
 मिथिला के इन  सुनहले  अतीत को 
लील गई है लोगों की ओछी ज्ञान  ।
शिक्षा को बाजार बनाने वाले ,
कागजों पर कर रहे 'नारी सम्मान'।

आधी आबादी है वही 
क्यों उसे हम कम आंकते ।
यदि शिक्षा को बाजार नही बनाते  
आज के नारियों की भी गौरव गाथा गाते ।।
अभी भी नही हुआ है कुछ देर   
आओ सब मिलकर कसम हैं खाते ।  
व्यवसायिक शिक्षा को भी अपनाएंगे 
बेटियों को भी इंजीनियर ,डॉक्टर बनाएंगे ।।
  
                               ~kisalay😊





 #yqdidi #mithila #nari #respect #dontunderestimatewomanpower #ownthought #plzreview