Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो जाएगा तेरा भी खतम ये डर, चलना हर कदम हिम्मत से

हो जाएगा तेरा भी खतम ये डर,
चलना हर कदम हिम्मत से भर कर,
बुरी नजर वालो पर शेरनी बन कर छा जाना,
हे नारी तुम शक्ति बन कर आना,
हर परेशानी की दीवार को जोश से कर दे पार,
कभी ये मत सोचना के लोग क्या कहेंगे चार,
मुकाबला हर घड़ी तेरे सामने होगा,
एक बार नहीं तो फिर से कर खुद को तैयार,
हार की जलती हर आग को तुम बुझाना,
हे नारी तुम शक्ति बन कर आना || #nojotogandhinagar #happywomensday #naarishakti
हो जाएगा तेरा भी खतम ये डर,
चलना हर कदम हिम्मत से भर कर,
बुरी नजर वालो पर शेरनी बन कर छा जाना,
हे नारी तुम शक्ति बन कर आना,
हर परेशानी की दीवार को जोश से कर दे पार,
कभी ये मत सोचना के लोग क्या कहेंगे चार,
मुकाबला हर घड़ी तेरे सामने होगा,
एक बार नहीं तो फिर से कर खुद को तैयार,
हार की जलती हर आग को तुम बुझाना,
हे नारी तुम शक्ति बन कर आना || #nojotogandhinagar #happywomensday #naarishakti