White मेरे दिल के जख्म कभी नहीं भरेंगे हम आज भी किसी की नज़रों में नहीं गिरेंगे दिल के बदले पाया ज़िन्दगी का धोखा अब हम फिर किसी से प्यार नहीं करेंगे जागते हैं आज भी मेरे मोहब्बत के अरमाम लिखते है अल्फाज़ बन कर तेरे हुस्न के मेहमान तू साथ है मेरे चाँद की चाँदनी में , रात की रागिनी में हम तन्हा रातों में भी तन्हा नहीं रहेंगे मौत हम सबको एक दिन आनी हैं ज़िन्दगी में दौलत फिर किसलिए कमानी हैं पहले जलेंगे मेरे ख्वाब मेरी चिता के साथ वादा करते हैं आज तुमसे हम अकेले नहीं मरेंगे ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत के जख्म 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत के सितम🩷🩷 #sad_qoute #Sethiji #8oct #Trending