Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry जब सवाल हो तो जवाब ऐसा हो नई सोच के सा

#OpenPoetry जब सवाल हो तो जवाब ऐसा हो
नई सोच के साथ परवरिश कैसी हो?


जुबान तलवार , आंखों में प्रेम
सब न्योछावर कर ,सब कुछ पा जाए
दया करुणा का सागर हो
प्रेम बसा हो आंखों में।
जिसकी वाणी में सच्चाई का रस,
चुप्पी में सादगी की मूरत हो।
जिसे सुनाई गई हो दादा दादी ने
राम सीता, कृष्ण राधा की कहानियां
उसके मन मंदिर में प्रेम बसा हो
ऐसी होनी चाहिए परवरिश।
जिसके मन में सवालों का भंडार हो
जवाब पूछते पूछते चंचलता छलकती हो,
जो खयाल रखे सबका
ना अपना न पराया का भेद हो
ऐसी होनी चाहिए परवरिश।
कभी ना डगमगाए उसके पैर
चलते रहे अपने पथ पर
जब तक ना मिले मंजिल
हार कर भी जीत जाए
ऐसे संस्कार होने चाहिए
हां ऐसी होनी चाहिए परवरिश। #OpenPoetry 
"ऐसी होनी चाहिए परवरिश" .. 🌝
#nojoto #nojotohindi #nojotonews #writing #parwarish #love #share #comment #spreadgoodness #thought #realexperience #rajalpungliya
#OpenPoetry जब सवाल हो तो जवाब ऐसा हो
नई सोच के साथ परवरिश कैसी हो?


जुबान तलवार , आंखों में प्रेम
सब न्योछावर कर ,सब कुछ पा जाए
दया करुणा का सागर हो
प्रेम बसा हो आंखों में।
जिसकी वाणी में सच्चाई का रस,
चुप्पी में सादगी की मूरत हो।
जिसे सुनाई गई हो दादा दादी ने
राम सीता, कृष्ण राधा की कहानियां
उसके मन मंदिर में प्रेम बसा हो
ऐसी होनी चाहिए परवरिश।
जिसके मन में सवालों का भंडार हो
जवाब पूछते पूछते चंचलता छलकती हो,
जो खयाल रखे सबका
ना अपना न पराया का भेद हो
ऐसी होनी चाहिए परवरिश।
कभी ना डगमगाए उसके पैर
चलते रहे अपने पथ पर
जब तक ना मिले मंजिल
हार कर भी जीत जाए
ऐसे संस्कार होने चाहिए
हां ऐसी होनी चाहिए परवरिश। #OpenPoetry 
"ऐसी होनी चाहिए परवरिश" .. 🌝
#nojoto #nojotohindi #nojotonews #writing #parwarish #love #share #comment #spreadgoodness #thought #realexperience #rajalpungliya