Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल मेरे पास तुम हो ये " भरम " रहने दो.. होत

ग़ज़ल 


मेरे पास तुम हो ये " भरम " रहने दो.. 
होते गए हों तुम जुदा 

ये जो आपकी ' यादे ' 
कम से कम ये तो मेरे पास ही रहने दो.. 

आँखों से तो तुम पिलाते नहीं हो
कम से कम य़े " शराब " की बोतल तो मेरे पास ही रहने दो.. 

सब कुछ तो लूट चुका है " इश्क " मैं 
" अस्क " ही बचा हैं इसको भी बहने दो.. 

अभी  " दर्द " हादसे कहा बड़ चला हैं
छोड़ो मत लगाओ " मरहम " रहने दो.. 

तुम क्यु रो रहे हो चुप हो जाओ
इस " दर्द " से मैं ही गुजरूगा तुम रहने दो.. 

मेरे पास तुम हो ये " भरम " रहने दो.. 
आपकी जो यादे हैं कम से कम ये तो मेरे पास ही रहने दो..

©Rashid MoMeen #alone  Rohan davesar Kartik Shukla Riyashaikh kanishka Anshu writer
ग़ज़ल 


मेरे पास तुम हो ये " भरम " रहने दो.. 
होते गए हों तुम जुदा 

ये जो आपकी ' यादे ' 
कम से कम ये तो मेरे पास ही रहने दो.. 

आँखों से तो तुम पिलाते नहीं हो
कम से कम य़े " शराब " की बोतल तो मेरे पास ही रहने दो.. 

सब कुछ तो लूट चुका है " इश्क " मैं 
" अस्क " ही बचा हैं इसको भी बहने दो.. 

अभी  " दर्द " हादसे कहा बड़ चला हैं
छोड़ो मत लगाओ " मरहम " रहने दो.. 

तुम क्यु रो रहे हो चुप हो जाओ
इस " दर्द " से मैं ही गुजरूगा तुम रहने दो.. 

मेरे पास तुम हो ये " भरम " रहने दो.. 
आपकी जो यादे हैं कम से कम ये तो मेरे पास ही रहने दो..

©Rashid MoMeen #alone  Rohan davesar Kartik Shukla Riyashaikh kanishka Anshu writer