Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज देखिए प्रतिभाएं लुप्त हो रही हैं क्यों कि उनको

आज देखिए प्रतिभाएं लुप्त हो रही हैं
क्यों कि उनको कोई समझता नहीं है 
दूसरे का पीतल देख खुश हैं कितने
अपने सोना को कोइ परखता नहीं है
गुण और अवगुण ईश्वर प्रदत्त होता है 
इसपर आत्म मंथन कोई करता नहीं है
आज कितनी भागम भाग मची हुई है
अपने पौरुष पे भरोसा रखता नहीं है 
भरोसे में सब कुछ न्योछावर हो रहा है 
पर धोखे की चोट से कोई बचता नहीं है 
जो अपना है वही आपके काम आयेगा
खुद को कोई "सूर्य" खुद ही ठगता नहीं है

©R K Mishra " सूर्य "
  #प्रतिभाएं  भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sethi Ji Alpita MishraSiwan Bihar Rama Goswami Ayesha Aarya Singh