कर्म करना तेरे हाथ में है बस अपने कर्म किए जा, भाग्य की लकीरें तेरे मन मुताबिक ही बन जाएंगी। कर्मफल की चिंता छोड़ कर कर्म करने में ध्यान लगा, सत्कर्म की राह पर चलता जा जिंदगी खुद बन जाएगी। ❤सुप्रभात ❤ 👉🏻 प्रतियोगिता- 360 विषय 👉🏻 🌹"कर्मफल"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 🌟कृपया font size छोटा रखें जिससे wallpaper ख़राब नहीं लगे और Font color का भी अवश्य ध्यान रखें ताकि आपकी रचना visible हो।