अपनों का इंतजार उस घड़ी तक जब क्षण भर विशेष दिवस स्मरण बनता याद दिलाता गोद गोदी का और पुकारता महान महान श्रेष्ठ भाई का तुम सा कोई नहीं! प्रेम! मेरे महान जीजाजी की जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ। बहुत कुछ प्राप्त किया है आपसे।नमन नमन नमन💟💟💟 🌻🌻🌻 🙏🙏🙏 भक्तों से सुना है कि, भगवान को तीन फूल से कम समर्पण नहीं करना चाहिए। हर त्योहार, होता है अपनों का इंतज़ार।