Nojoto: Largest Storytelling Platform

F.R.I.E.N.D.S जिस नाम को सुनते ही आती है चेहरे पर

F.R.I.E.N.D.S जिस नाम को सुनते ही आती है चेहरे पर ख़ुशी
वही तो होती है लाजवाब , मेरे जनाब दोस्ती
इसके किस्से इतिहासों में लाखों मिलते हैं
कृष्ण सुदामा सुनते भी कई चेहरे खिलते है
कुछ स्वरूप दोस्ती का आजकल बदल इस कदर गया
बलिदान से बदल हर दोस्त , चढ़ स्वार्थ की डगर गया
दोस्ती तो होता ही नाम कुर्बानी का
जो हो ऐसे , रखे याद जमाना उसकी बलिदानी का
अब तो लोग दोस्तों से व्यापार किया करते हैं
यार होकर अधिकतर यार मार किया करते हैं
वक़्त की सुनामी कब किसे बहा ले जाये क्या पता
दोस्त को दुःखी करने की न कर ये खता
दोस्त तो तेरे हर लम्हें में तेरी परछाई है
ये बात हर किसी के कहाँ समझ में आई है 
दोस्ती है रहमत खुदा की , जिसने दिल से निभायी है 
बताने दोस्ती की दास्ताँ , विनय फौजी ने कलम चलाई है

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Suman Sharma Isha Rajput anjali gupta  india bhart  Manish Sharma
F.R.I.E.N.D.S जिस नाम को सुनते ही आती है चेहरे पर ख़ुशी
वही तो होती है लाजवाब , मेरे जनाब दोस्ती
इसके किस्से इतिहासों में लाखों मिलते हैं
कृष्ण सुदामा सुनते भी कई चेहरे खिलते है
कुछ स्वरूप दोस्ती का आजकल बदल इस कदर गया
बलिदान से बदल हर दोस्त , चढ़ स्वार्थ की डगर गया
दोस्ती तो होता ही नाम कुर्बानी का
जो हो ऐसे , रखे याद जमाना उसकी बलिदानी का
अब तो लोग दोस्तों से व्यापार किया करते हैं
यार होकर अधिकतर यार मार किया करते हैं
वक़्त की सुनामी कब किसे बहा ले जाये क्या पता
दोस्त को दुःखी करने की न कर ये खता
दोस्त तो तेरे हर लम्हें में तेरी परछाई है
ये बात हर किसी के कहाँ समझ में आई है 
दोस्ती है रहमत खुदा की , जिसने दिल से निभायी है 
बताने दोस्ती की दास्ताँ , विनय फौजी ने कलम चलाई है

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Suman Sharma Isha Rajput anjali gupta  india bhart  Manish Sharma