Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा अपनी उदासियों से बाहर आओ, इन हवाओं से मिलो य

ज़रा अपनी उदासियों से बाहर आओ,
इन हवाओं से मिलो 
ये कह रही है इन्हें बस तुम महसूस करो,
इनकी सन्नाटों में खो जाओ
इनके आवाजों को थोडा सुन लो 
ये उगती सूरज की किरणे 
और ढलती शाम में तुम थोडा इनसे बातें कर लो।

ये फूल ये कलियां,ये झरने ये
 नदियां ज़रा तुम इन्हें प्रेम से देखो,
ये कितने सुंदर हैं, तुम थोड़ा प्रकृति से मुलाकात कर के देखो ।

वो चिड़ियों की चहचहाहट वो कोयल की सुंदर आवाज़
ज़रा गौर से सुनो तुम बस इन्हें महसूस करो 
ऐसे ही कुछ पल प्रकृति के संग गुजारो

©Ruhi #Nature #sunrise🌞 #SunSet #Feel #Nojoto Nikhil Kumar mannu nagar  B Ravan MR.KUMAR Ashi Writes  chandni
ज़रा अपनी उदासियों से बाहर आओ,
इन हवाओं से मिलो 
ये कह रही है इन्हें बस तुम महसूस करो,
इनकी सन्नाटों में खो जाओ
इनके आवाजों को थोडा सुन लो 
ये उगती सूरज की किरणे 
और ढलती शाम में तुम थोडा इनसे बातें कर लो।

ये फूल ये कलियां,ये झरने ये
 नदियां ज़रा तुम इन्हें प्रेम से देखो,
ये कितने सुंदर हैं, तुम थोड़ा प्रकृति से मुलाकात कर के देखो ।

वो चिड़ियों की चहचहाहट वो कोयल की सुंदर आवाज़
ज़रा गौर से सुनो तुम बस इन्हें महसूस करो 
ऐसे ही कुछ पल प्रकृति के संग गुजारो

©Ruhi #Nature #sunrise🌞 #SunSet #Feel #Nojoto Nikhil Kumar mannu nagar  B Ravan MR.KUMAR Ashi Writes  chandni
ruhi4427551808552

Ruhi

Silver Star
Growing Creator
streak icon4