काश मैं अल्फ़ाज़ होता, तेरे लबों को छू पाता काश मैं आवाज़ होता, तेरे हलक में बस जाता काश मैं चमक होता, तेरी नज़रों में रह जाता काश मै नाज़ होता, मुझे भी कोई आशिक़ उठाता काश मैं हिजाब होता, तुझे बुरी नज़र से बचा पाता काश मैं पा ज़ेब होता, तेरे थिरकने पे बज जाता काश मैं तेरी आज़ादी होता, तेरे लिए दुनिया से लड़ जाता काश मैं हिफ़ाज़त होता, तुझे रात को घर छोड़ आता काश मैं तलवार होता, तेरे हुस्न के गुस्ताख पे चल जाता काश मैं ये बन पाता , काश मै वो बन पाता, तुझे अपना हमसफ़र बना के, तेरे साथ चल पाता।। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #wishingforyou #lovequotes