तीन किरदार:एक घटना,तीन विचार पिता: अगर लॉकडाउन लंबा चला तो पता नहीं तनख्वाह मिलेगी कि नहीं! मां: कल से हर चीज में थोड़ी मितव्ययिता करूंगी जिससे थोड़े दिन तक बाजार नहीं जाना पड़े ; बच्चों की फीस,घर का किराया तो देना ही पड़ेगा। बच्चे: अब तो पढ़ाई से छुटकारा मिला, बस मोबाइल पर खूब गेम खेलूंगा और दोस्तों से बातें करूंगा। #yostowrimo का आज पहला दिन है। आइए शुरुआत करते हैं एक #मिनीकहानी से। #jayakikalamse किसी घटना का बयान भर कहानी नहीं होता। उसके लिए आवश्यक है कि घटना और घटना से उपजने वाली स्थिति और चरित्रों पर उसके प्रभाव को प्रभावी ढंग से लिखा जाए। तो आइए लिखते हैं कहानी जिसका शीर्षक है - #लॉकडाउनकीपहलीरात #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi