Nojoto: Largest Storytelling Platform

Jai shree ram जो रहते थे नित मर्यादित मर्यादा संग

Jai shree ram जो रहते थे नित मर्यादित मर्यादा संग में रखते थे 
बेशक- आये कोई परीक्षा ना ही उसको खोते थे 
वो ही है आदर्श हमारे हम -उनको मन में रखते है 
बेशक - बात कोई भी हो हम बस उनसे चलते है 
जो कहते है खुद को कट्टर मै उनको आज चेतता हूँ 
प्रभु राम की छवि जो यारा उस पर ना आधात करो 
गर जो बची हो अजी शर्म ओ थोड़ी..........
अजी तो फिर यह चित्त का गुबार भी साफ करो
आज देखता हूँ कुछ को जो तो हैरत में  पढ़ जाता हूँ 
देख के यह मै सोच भयानक सच में शर्मिंदा होता हूँ 
नहीं हैं होते अजी ऐसे हिन्दू जो खुद से ही वार करें 
जब तक ना हो आघात स्वयं पर तब तक वो वार करें 
गर जो मानो राम को यारा तो उनसा तुम काम करो 
नहीं चलो तुम गलत राह पर ना उनको बदनाम करो 
इक रामभक्त वो ही यारा जो आदर्श राम को कहता हैं
कहता हैं जो भी वो दिल से बस उन राहों पर चलता है

©ANOOP PANDEY
  #जय_श्री_राम 🙌🙌