Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी सुंदर प्रकृति हमारी कितना सुंदर अपना संसार म

कितनी सुंदर प्रकृति हमारी
कितना सुंदर अपना संसार
मिलजुल के रहते हम सब
ये हमारे लिए ईश्वर का वरदान
सूरज की पहली किरण जब आए
पृथ्वी और आकाश जगाए
चारहूंँ और रोशनी उजाला फैलाए
काले बादल घुमड़ घुमड़ आए
बदरिया बरसे तन मन भिगाए
मन की हरियाली हवा मतवाली
धरती की मोहब्बत की प्यास बुझाती
प्रकृति की हर लीला प्यारी
कभी उफनती सागर नदी 
तो कहीं शांत मौन हो जाती
मिलो तुम मुझसे इतना एहसान कर दो
एक सुबह को तुम मिलो और शाम कर दो
मेरी एक ही ख्वाहिश ज़िन्दगी की पूरी कर दो
मोहब्बत अब अपनी मेरे नाम कर दो #rzastheticapri
#restzone 
#jashnerestzone 
#unique_upama
कितनी सुंदर प्रकृति हमारी
कितना सुंदर अपना संसार
मिलजुल के रहते हम सब
ये हमारे लिए ईश्वर का वरदान
सूरज की पहली किरण जब आए
पृथ्वी और आकाश जगाए
चारहूंँ और रोशनी उजाला फैलाए
काले बादल घुमड़ घुमड़ आए
बदरिया बरसे तन मन भिगाए
मन की हरियाली हवा मतवाली
धरती की मोहब्बत की प्यास बुझाती
प्रकृति की हर लीला प्यारी
कभी उफनती सागर नदी 
तो कहीं शांत मौन हो जाती
मिलो तुम मुझसे इतना एहसान कर दो
एक सुबह को तुम मिलो और शाम कर दो
मेरी एक ही ख्वाहिश ज़िन्दगी की पूरी कर दो
मोहब्बत अब अपनी मेरे नाम कर दो #rzastheticapri
#restzone 
#jashnerestzone 
#unique_upama