कितनी सुंदर प्रकृति हमारी कितना सुंदर अपना संसार मिलजुल के रहते हम सब ये हमारे लिए ईश्वर का वरदान सूरज की पहली किरण जब आए पृथ्वी और आकाश जगाए चारहूंँ और रोशनी उजाला फैलाए काले बादल घुमड़ घुमड़ आए बदरिया बरसे तन मन भिगाए मन की हरियाली हवा मतवाली धरती की मोहब्बत की प्यास बुझाती प्रकृति की हर लीला प्यारी कभी उफनती सागर नदी तो कहीं शांत मौन हो जाती मिलो तुम मुझसे इतना एहसान कर दो एक सुबह को तुम मिलो और शाम कर दो मेरी एक ही ख्वाहिश ज़िन्दगी की पूरी कर दो मोहब्बत अब अपनी मेरे नाम कर दो #rzastheticapri #restzone #jashnerestzone #unique_upama