Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पसंद नहीं था जिंदगी की दास्तान छुपाना हर पत्त

मुझे पसंद नहीं था
जिंदगी की दास्तान छुपाना
हर पत्तों पर अपने कहानी
लिखती गई
पौधो का वो झुरमुट
हर राहगीर को आकर्षित करता गया
कहानी पढ़कर  हर कोई तसल्ली देता
मै उनकी आंखों और चेहरे को पढ़ती
वो जुबान की भाषा से मेल नहीं खाती
सूखते पत्तो पर दो बूंद पानी डालने की हैसियत किसी मैं नही थी
मौका पाते ही पत्तो को तोड़कर पांव से रौंदने की जिज्ञासा बढ़ती चली जाती
मेरी हार और जीत का सवाल था
दिल  रोता गया आंसू निकलते गए
पता नही कब ये आंसू  जड़ को सींचने लगे
और फिर सूखे हुए पत्ते हरे भरे होकर 
फिर से लहराने लगे
और जड़े मजबूत होकर शाखाओं की ऊंचाई बढ़ाने लगे
अब भी मेरी कहानी हर पत्ते पर थी
और उन पत्तो को छुने की ताकत किसी मैं न थी
नीलम

©neelam Arora #kavita
#heart touching
#writer.. neelam arora



#Lohri
मुझे पसंद नहीं था
जिंदगी की दास्तान छुपाना
हर पत्तों पर अपने कहानी
लिखती गई
पौधो का वो झुरमुट
हर राहगीर को आकर्षित करता गया
कहानी पढ़कर  हर कोई तसल्ली देता
मै उनकी आंखों और चेहरे को पढ़ती
वो जुबान की भाषा से मेल नहीं खाती
सूखते पत्तो पर दो बूंद पानी डालने की हैसियत किसी मैं नही थी
मौका पाते ही पत्तो को तोड़कर पांव से रौंदने की जिज्ञासा बढ़ती चली जाती
मेरी हार और जीत का सवाल था
दिल  रोता गया आंसू निकलते गए
पता नही कब ये आंसू  जड़ को सींचने लगे
और फिर सूखे हुए पत्ते हरे भरे होकर 
फिर से लहराने लगे
और जड़े मजबूत होकर शाखाओं की ऊंचाई बढ़ाने लगे
अब भी मेरी कहानी हर पत्ते पर थी
और उन पत्तो को छुने की ताकत किसी मैं न थी
नीलम

©neelam Arora #kavita
#heart touching
#writer.. neelam arora



#Lohri
neelamarora2442

neelam Arora

New Creator