Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृत्यु अटल सत्य है, यह बात जानते हुए भी , इंसान दु

मृत्यु अटल सत्य है,
यह बात जानते हुए भी ,
इंसान दुनिया की व्यर्थ मोह माया में उलझा रहता है ।

सत्य यही है ,कि इंसान कभी सत्य को स्वीकारना पसंद करता ही नहीं है।
वह जानता है कि ,वह इस दुनिया में आया हुआ एक मेहमान है ।

समय समाप्त होने पर उसकी मेहमान नवाजी खत्म हो जाएगी ।
और उसे जाना होगा प्रभु के श्री चरणों में अपने परमधाम को ।

परन्तु उसके बावजूद भी इंसान ,व्यर्थ की मोह माया में उलझा रहता है।
 उसे कल की फिक्र है ,अपनों की चिंता है और दो पैसे का लालच हैं।

वास्तव में मनुष्य का जीवन  दुविधा में पड़ा हुआ है।
समय से पहले इस सत्य को दिल से स्वीकार करें तो वह जी नहीं सकता।
और अधिक समय तक इसे स्वीकार न करें तो वह दुखों से गिर जाता है।

क्योंकि आने वाले कल की चिंता को लेकर ,
मनुष्य का आज भी बिगड़ जाता है।
इसीलिए इस परम सत्य को बुलाकर जीना भी मानव के हित में।

©Negi Girl Kammu
  मृत्यु अटल सत्य।

मृत्यु अटल सत्य। #कविता

117 Views