Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज के समय प्यार की बात करना नहीं मँझधार में किनारे

आज के समय प्यार की बात करना नहीं
मँझधार में किनारे की बात करना नहीं

हँसती है दुनिया हालत देखकर तेरी
ग़ैरों से दर्द समझने की बात करना नहीं

ख़ुशमिज़ाजी अच्छी कहाँ लगती सभी को
परायों से अपनों की सी बात करना नहीं

जो सोचा समझा कह दिया पाक-ए-दिल ने
ख़ुद सा औरों को समझने की बात करना नहीं

कमज़ोर मान लेती है यह दुनिया अक्सर
ऑंसू सभी को दिखाने की बात करना नहीं

तेरे दिल की तुझको ही तो सब ख़बर है
हाल-ए-जिगर सुनाने की बात करना नहीं

उड़न छू हो जाती चेहरों की मुस्कान यकायक
राज़-ए-खुशी दुश्मनों को सुनाने की बात करना नहीं

दूरी-नज़दीकी कब किसी के क़ाबू में रही
अपना अधिकार जताने की बात करना नहीं

दर्द दिल का न मिटता न भूलता है कभी
बात यह सबको बताने की बात करना नहीं

सोच पर कहीं कोई बंधन नहीं 'निर्झरा'
सभी को ख़ुद को समझाने की बात करना नहीं #mनिर्झरा #yqdidi #lifequotes #life #poetry #bestyqhindiquotes #hindi #zindagi
आज के समय प्यार की बात करना नहीं
मँझधार में किनारे की बात करना नहीं

हँसती है दुनिया हालत देखकर तेरी
ग़ैरों से दर्द समझने की बात करना नहीं

ख़ुशमिज़ाजी अच्छी कहाँ लगती सभी को
परायों से अपनों की सी बात करना नहीं

जो सोचा समझा कह दिया पाक-ए-दिल ने
ख़ुद सा औरों को समझने की बात करना नहीं

कमज़ोर मान लेती है यह दुनिया अक्सर
ऑंसू सभी को दिखाने की बात करना नहीं

तेरे दिल की तुझको ही तो सब ख़बर है
हाल-ए-जिगर सुनाने की बात करना नहीं

उड़न छू हो जाती चेहरों की मुस्कान यकायक
राज़-ए-खुशी दुश्मनों को सुनाने की बात करना नहीं

दूरी-नज़दीकी कब किसी के क़ाबू में रही
अपना अधिकार जताने की बात करना नहीं

दर्द दिल का न मिटता न भूलता है कभी
बात यह सबको बताने की बात करना नहीं

सोच पर कहीं कोई बंधन नहीं 'निर्झरा'
सभी को ख़ुद को समझाने की बात करना नहीं #mनिर्झरा #yqdidi #lifequotes #life #poetry #bestyqhindiquotes #hindi #zindagi