उफ़ ये बारिश का मौसम और ठंडी बहती हवाएं कुछ उनकी अंगड़ाइयां जान ले लेंगी मेरी उनकी ये मस्त अदाएं बाते करते करते उनका यूं आंखों का टिमटिमाना फिर हाथ थाम के बाहर ले जाना उफ़ ये बारिश का मौसम और उनका ये प्यार जताना धीमे से उनका फिर पास आना अपने हाथों की माला से वो घेरा बनाना फिर अपनी बीगी जुल्फों को गुमाना फिर आंखो में आंखे डाल उनका मुस्कुराना जान ले लेगा ये बारिश का मौसम कुछ उनका हद से ज्यादा कल्पित हो जाना फ़िर बूंदों को अपने होंठो से दबाना फिर खुद को उनका लज्जा महसूस करना आंखे नीचे झुका के मुड़ जाना जान लेगा आज ये बारिश का मौसम सुहाना हमने भी तो फिर थोड़ा क़रीब था जाना उनको भी पसंद आया हमारा उनको अपनी बाहों में उठाना आज तो कहर ढाह गया ये बारिश का आना ये कोई सपना था या हक़ीक़त का फ़साना जो भी था ये मस्त था बारिश का अफसाना #alone #bairsh#love #Jaan #Nojoto Sanjana Sinha charles Beena Dee... aman6.1